वृक्षारोपण – लक्ष्मण सिंह त्यागी रीतेश

  • Post author:Manisha Tyagi

वृक्षारोपण

मोहन को आज प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया क्योंकि उन्होंने तीन साल में स्वयं के व्यय से दस हजार पौधे लगाए हैं ।
इस मौके पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण की प्रेरणा मुझे तब मिली जब मुझे भी कोरोना हो गया और मैं अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था ।
उस समय ऑक्सीजन के सिलेंडर मिल नहीं पा रहे थे तब मुझे जितना मोल ऑक्सीजन का मालूम हुआ उससे ज्यादा वृक्षों का भी जो हमें मुफ्त में ऑक्सीजन देते रहते हैं और हम थोड़े से स्वार्थ में वशीभूत होकर उन्हें काट देते हैं ।
उस समय मैंने तय किया कि वैसे तो मेरा बचना मुश्किल है मगर मैंने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली और मैं ठीक हो गया तो शेष जीवन वृक्षारोपण में लगा दूँगा ।

लक्ष्मण सिंह त्यागी रीतेश

Leave a Reply