सेल्फ पब्लिकेशन के लिए विश्वसनीय विकल्प है प्राची डिजिटल पब्लिकेशन

  • Post author:Web Editor

Prachi Digital Publication launches Global Distribution Services e1733674634355

किताब प्रकाशित करना हर लेखक का सपना होता है। प्रत्येक लेखक चाहता है कि उसकी किताब का प्रकाशन हो, लेकिन कई बार लेखक बजट के अभाव में किताब को पब्लिश नहीं करा पाते हैं। वहीं, यदि लेखक सेल्फ पब्लिशिंग कंपनी से संपर्क करते हैं तो उनके चार्जेस लेखक को असमंजस में डाल देते हैं, क्योंकि उनके चार्जेस इतने ज्यादा होते हैं कि वे वहन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लेखक अपने पुस्तक प्रकाशन के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं और जीवन भर अफसोस में रहते हैं कि उनकी किताब प्रकाशित नहीं हो पाई।

लेखकों की इस दुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रकाशन हाउस बारे में चर्चा करेंगें, जो सबसे सस्ती सेल्फ पब्लिशिंग सुविधाएं लेखक को उपलब्ध करा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं प्राची डिजिटल पब्लिकेशन की, जिन्होंने अक्टूबर 2024 से ग्लोबल स्तर पर डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा प्रदान करना शुरू किया है। इससे पहले प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा लेखकों की पुस्तकों को सिर्फ भारत में ही डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता था, लेकिन अब पूरे विश्व में लेखकों की पुस्तकें डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं। आपको बताना चाहेंगें कि प्राची डिजिटल पब्लिकेशन की स्थापना 11 मई 2017 को की गई थी और इनका मुख्यालय नैनीताल, उत्तराखंड में स्थित है। इनके द्वारा अब तक 1200+ पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकीं हैं। गूगल पर रेटिंग के अनुसार लेखकों ने इस प्रकाशन हाउस पर अना 100% भरोसा जताया है। मेरी स्वयं की इस प्रकाशन से लगभग एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि प्राची डिजिटल पब्लिकेशन के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बिष्ट लेखकों से स्वयं बात करके उन्हें मार्गदर्शन देते है, ताकि लेखक अपने भविष्य में प्रकाशित होने वाली किताब के लिए बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ सकें। वे यह भी मार्गदर्शन देते हैं कि किताब प्रकाशन से उन्हें कितना फायदा होगा या वे भविष्य में कितना फायदा ले पाएंगें। कई बार लेखक बड़े पब्लिकेशन से संपर्क करते हैं, लेकिन वे सिर्फ अपनी बड़े प्लानस बेचने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं, लेकिन लेखकों को बाद में अफसोस होता है कि वे गलत फंस चुकें हैं। ऐसे में प्राची डिजिटल पब्लिकेशन विश्वास के मामले में 100% खरा है।

नये अपडेट के अनुसार प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा अक्टूबर 2024 से वैश्विक स्तर पर सेल्फ पब्लिशिंग सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इनके द्वारा लगभग 140+ देशों में पुस्तकों का ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है और इसके अलावा अमेजन ग्लोबल नेटवर्क पर भी लेखकों की पुस्तकों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। प्राची डिजिटल पब्लिकेशन ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, कनाडा, ब्राजील, चीन, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, पोलैंड, दक्षिण कोरिया और स्पेन जैसे देशों में डिजिटल प्रिंटरों एवं डिस्ट्रीब्यूर्स के साथ पुस्तक डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पार्टनशिप के लिए अनुबंध किया हैं। ताकि लेखकों की पुस्तकें विश्वभर में पुस्तकें उपलब्ध हो सके।

वर्तमान में प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा भारत में सबसे कम मूल्य पर वैश्विक स्तर पर ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन के साथ सेल्फ पब्लिशिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उनके शुरूवाती प्लान्स में ही ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा दी गई है और जिसकी कीमत मात्र 12,990 से शुरू हैं। जो लेखक के लिए अन्य प्रकाशन हाउस की तुलना में बजट फ्रेंडली कॉस्ट है।

प्राची डिजिटल पब्लिकेशन की सबसे अच्छी बात यह भी है कि इनके द्वारा लेखक को कभी भी झूठी दिलासा नहीं दी जाती है। न ही इनके द्वारा बेस्ट सेलर बनने या अधिक प्रतियाँ बिकने की झूठी गारंटी दी जाती है, बल्कि इनके द्वारा लेखक को बताया जाता है कि लेखक हमेशा बेस्ट सेलर स्वयं खुद की मेहनत से ही बन सकता है। मतलब कि प्राची डिजिटल पब्लिकेशन का ऐसा मानना है यदि एक लेखक सफल होना चाहता हैं तो इसके लिए लेखक को स्वयं ही मेहनत करनी होगी।।

यदि आप भी प्राची डिजिटल पब्लिकेशन से अपनी किताब को प्रकाशित कराना चाहते है तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.prachidigital.com पर जाकर संपर्क कर सकते हैं, या प्रकाशन हाउस के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बिष्ट से मोबाइल नंबर +91-9760417980 पर संपर्क कर सकते हैं और सेल्फ पब्लिशिंग योजनाओं के साथ ही पूरे प्रकाशन प्रोसेस को जान सकते हैं। साथ ही आप अपने सभी शंकाओं का समाधान भी नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मुझे विश्वास है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी।

लेखक – लक्ष्मण सिंह त्यागी
(लेखक लक्ष्मण सिंह त्यागी ‘उड़ान हिन्दी’ के अवैतनिक संपादक हैं और आपकी अब तक दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं, इनमें से कुछ पुस्तकें वैश्विक स्तर पर प्रकाशित हो चुकीं हैं। इसके अलावा लक्ष्मण सिंह त्यागी अब तक कई पुस्तकों का सफल संपादन भी कर चुकें हैं)

Leave a Reply