चित्रकारो, राजनितिज्ञो, दार्शनिको की
दुनिया के बाहर
मालिको की दुनिया के बाहर
पिताओ की दुनिया के बाहर
और बहुत से काम करती है।
वे बच्चे को बैल जैसा बलिष्ठ
नौजवान बना देती है।
आटे को रोटी मे
कपड़े को पोशाक में
और धगे को कपड़े मे बदल देती है।
वे खंडहरो को
घरो मे बदल देती है
और घरो को स्र्वग में।
वे काले चुल्हे को
मिटटी से चमका देती है
और तमाम चीजो संवार देती है।
वे बोलती है और
कई अंध् विश्वासो को जन्म देती है व
कथाऐं व लोकगीत रचाती है।
बाहर कही की दुनिया के आदमी को
देखते ही खामोश हो जाती है।
—
प्रस्तुतकर्ता : राजेन्द्र सिंह बिष्ट
व्हॉटसएप पर जुड़ें : उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित नई पोस्ट की सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल की नि:शुल्क सदस्यता लें। व्हॉटसएप चैनल - उड़ान हिन्दी के सदस्य बनें
कॉपीराइट सूचना © उपरोक्त रचना / आलेख से संबंधित सर्वाधिकार रचनाकार / मूल स्रोत के पास सुरक्षित है। उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित किसी भी सामग्री को पूर्ण या आंशिक रूप से रचनाकार या उड़ान हिन्दी की लिखित अनुमति के बिना सोशल मीडिया या पत्र-पत्रिका या समाचार वेबसाइट या ब्लॉग में पुनर्प्रकाशित करना वर्जित है।