ऐ जिंदगी!

  • Post author:Web Editor

तुम दबे पाव से आना…
पर अपना पता जरूर बताना…
ऐ जिंदगी निराश हु में…
तुम कोई खुशियो की आस लेकर आना…

मेरे अतीत को मत दोहराना…
तुम बस मेरे भविष्य में खुशियों की बहार लाना…
ऐ जिंदगी ना तुझसे कोई शिकायत करूँगा…
बस तुम मेरे सपनोँ को सच करने का अहसास लेकर आना…

मुझे पता हे ऐ जिंदगी तुम किसी मोड़ पर जरूर मिलोगी…
पर उस गली का इंतजार हे जो मुझे तुम्हारा पता देगी…
ऐ जिंदगी जो मुझे तुमसे वाकिफ करा दे वो कोई तो डगर होगी…
तुम धीरे से मेरी हथेली को स्पर्श करना
फिर मुझे तेरे निशान की जरूरत नही होगी…

ऐ जिंदगी में और कितना इंतजार करूँ…
तेरी तलाश में मै कहा-कहा भटकू…
अपना पता नही पर मुझसे नाराज क्यों हो बस यही बता…

ऐ ज़िन्दगी कुछ तो बता…

रचनाकार – रमेश प्रजापति
लेखक पत्रकारिता से जुड़े हुए है और सरदारपुर जिला धार (म.प्र.) के रहने वाले है। लेखक से मोबाइल नंबर 077488 77116 और  ई-मेल rprajapati19395@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।