घटना मणिपुर का

  • Post author:Udaan Hindi

कहाँ गया अब देश प्रेम,जब महिलाओं पर अत्याचार हुआ
वो रोती थी,चिल्लायी थी जब उनका चिर हरण हुआ

सब खड़े खड़े सब देख रहे कहते है मर्द जाति के हैं ,
पर शायद उनका देह मर्द, पर वो हैवान जाति के हैं।

सब खड़े रहे कायर की भांति, जब महिलाएँ बिलखती थी
उनमे तनिक भी दया का भाव नहीं जब महिलाएँ चिल्लाती थी।

ऐसा विकराल दृश्य था वो शब्दों से बयां न कर पाया
ना कलम उठी ना शब्द मिले, ना इस घटना पर लिख पाया

सब खड़े रहे सब मौन रहे, वो जब महिलाएँ रुदन करती
नग्न अवस्था में होके वो महिलाएँ छिपति फिरती ।

ये केवल उन महिलाओं का ही निर्वस्त्र नहीं ,
पूरे मानव जाति का निर्वस्त्र हुआ ,

महिलाओं से ही हम सब है, और महिलाओं का ये हाल हुआ ?
कहाँ गया अब देश प्रेम, जब महिलाओं पर अत्याचार हुआ

रचनाकार – उज्ज्वल कुमार
(हजारीबाग, झारखंड)

Leave a Reply