आत्मविश्वास

  • Post author:Web Editor

आत्मविश्वास से हर मुश्किल आसान होती है
जीवन में कभी आत्मग्लानि की घुटन से गुजरना नहीं
जिनमें होता आत्मविश्वास वह कभी नहीं हारते है
खुद पर हो यकीन दुर्गम बाधाओं को पार कर लेते है
वसुंधरा पर हमें आत्मसम्मान से जीना है
कभी अपने व्यवहार से किसी की दुख नहीं पहुंचाना है
जीवन में हमारा सत्य ,सरल हो व्यवहार
न हो किसी के मन में छल, कपट और व्यभिचार
समझौते से हमें सब कुछ पाना है
मन में हो अभिलाषा किसी से करना पड़ें समझौता है
विचारों को समझे एक दूसरे के यहीं जीवन की परिभाषा है
सब मिलकर कोई न कोई समझौता करें
अपने इन विचारों से ह्दय को सरल और शुद्ध बनाऐं
जीवन का अनमोल उपहार समझौता है
मानव जीवन का यही आधार है

– पूनम गुप्ता, भोपाल


उड़ान हिन्दी साहित्यिक पत्रिका के Facebook Group में जुड़ें


कॉपीराइट सूचना © उपरोक्त रचना / आलेख से संबंधित सर्वाधिकार रचनाकार / मूल स्रोत के पास सुरक्षित है। उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित किसी भी सामग्री को पूर्ण या आंशिक रूप से रचनाकार या उड़ान हिन्दी की लिखित अनुमति के बिना सोशल मीडिया या पत्र-पत्रिका या समाचार वेबसाइट या ब्लॉग में पुनर्प्रकाशित करना वर्जित है।