मैं तो खुशियों का पृष्ठ हूं

  • Post author:Web Editor
I%2Bam%2Bso%2Bhappy%2Bpage

ना भुला सकोगे तुम मुझे अपनी ख्वाबों से,
मैं तो जुगनू हूँ;
तुम्हें याद आउँगा चाँदनी की हसीन रातों में।

ना भुला सकोगे तुम मुझे अपनी यादों से,
मैं तो स्पर्श हुँ;
तुम्हें मेरा एहसास होगा अमावस्या के अँधेरी रातों में।

मैं तो आँसू हुँ, तुम्हारी पलकों से गिर जाउँगा,
लेकिन जब-जब तुम मुस्कुराओगे,
तुम्हारी मुस्कान बन, तुम्हें याद मैं आउँगा।

न मिटा सकोगे तुम मुझे अपनी जिंदगी के किताबों से,
मैं तो खुशीयों का पृष्ठ हुँ,
जुड़ जाउँगा तुम्हारी हर उन यादों से,
और;
जब-जब तुम लिखोगे वफाओं के शब्द,
मैं याद आउँगा तुम्हारे हर लफ्ज, हर तरानो में।


ahish%2Bkamal1

आशीष कमल
लेखक योजना तथा वास्तुकला विद्यालय, विजयवाड़ा,
आन्ध्र प्रदेश में सहायक पुस्तकाल्याध्यक्ष के पद पर
 कार्यरत हैं तथा अक्षय गौरव पत्रिका के उप-संपादक भी है।
E-Mail- asheesh_kamal@yahoo.in

© उपरोक्त रचना के सर्वाधिकार लेखक एवं अक्षय गौरव पत्रिका पत्रिका के पास सुरक्षित है।

व्हॉटसएप पर जुड़ें : उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित नई पोस्ट की सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल की नि:शुल्क सदस्यता लें। व्हॉटसएप चैनल - उड़ान हिन्दी के सदस्य बनें


कॉपीराइट सूचना © उपरोक्त रचना / आलेख से संबंधित सर्वाधिकार रचनाकार / मूल स्रोत के पास सुरक्षित है। उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित किसी भी सामग्री को पूर्ण या आंशिक रूप से रचनाकार या उड़ान हिन्दी की लिखित अनुमति के बिना सोशल मीडिया या पत्र-पत्रिका या समाचार वेबसाइट या ब्लॉग में पुनर्प्रकाशित करना वर्जित है।