दिन रात कैसे काटे यह भी जरुरी है।
रोज में करतब से कभी कुछ रुपये कमा लेती हूॅ ,
बस मैं यही जिदंगी जीत लू
रोज पेट के लिये कमाना जरुरी है ।
ऐसी जिदंगी रोज जीना मेरी आदत बन गयी
क्या करु परिवार के साथ जिंदगी गुजारना भी जरुरी है ।
रोजाना करतब दिखाती हूॅ में कभी रस्सी पर तो कभी थाली पर
उस पर चलना भी मेरी मजबूरी है।
सारे हाल यू ही मेरे इस संघर्ष से सुधर जाते है,
पर हर रास्तो पर करतब दिखाना जरुरी है।
सरदारपुर (धाऱ) मध्यप्रदेश।
(लेखक पत्रकारिता से जुड़े हुए है और एक साप्ताहिक समाचार
व्हॉटसएप पर जुड़ें : उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित नई पोस्ट की सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल की नि:शुल्क सदस्यता लें। व्हॉटसएप चैनल - उड़ान हिन्दी के सदस्य बनें
कॉपीराइट सूचना © उपरोक्त रचना / आलेख से संबंधित सर्वाधिकार रचनाकार / मूल स्रोत के पास सुरक्षित है। उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित किसी भी सामग्री को पूर्ण या आंशिक रूप से रचनाकार या उड़ान हिन्दी की लिखित अनुमति के बिना सोशल मीडिया या पत्र-पत्रिका या समाचार वेबसाइट या ब्लॉग में पुनर्प्रकाशित करना वर्जित है।