रोज ढूँढता हूँ तुम को,
रोज गुम हो जाती हो..
क्या कहूँ तुम्हे..
वरदान, अभिशाप
एक अनउतरीत सवाल
अधूरा गीत,अधूरा सच
क्षितिज,धरती,आकाश
मिथ्या,अटल विश्वास
गहरा द्वेष,असीम प्रेम
खुली आँखों के ख्वाब
कवि की कल्पना
जेहन में अचानक झांकती
कविता के शब्द ..
पेड़ पर चहचहाते पंछी
पत्तियों की सरसराहट
टहनियों की हलचल
समंदर का किनारा
जिस से लहरें टकराती हैं
और लौट आती हैं
मंदिर में सुनाई दे वाली
मधुर घंटी की आवाज
जो तृप्त करती है आत्मा को,
या एक जीवन्त पल||
नहीं जानता हश्र क्या होगा ???
इसीलिए रोज ढूँढता हूँ तुम को
की जिन्दगी को एक ख़ूबसूरत गीत बनाऊंगा
पूरा ना कर सका ,ना सही
अधुरा ही तुम्हारे साथ गुनगुनाउंगा…
“अम्बरीष”
व्हॉटसएप पर जुड़ें : उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित नई पोस्ट की सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल की नि:शुल्क सदस्यता लें। व्हॉटसएप चैनल - उड़ान हिन्दी के सदस्य बनें
कॉपीराइट सूचना © उपरोक्त रचना / आलेख से संबंधित सर्वाधिकार रचनाकार / मूल स्रोत के पास सुरक्षित है। उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित किसी भी सामग्री को पूर्ण या आंशिक रूप से रचनाकार या उड़ान हिन्दी की लिखित अनुमति के बिना सोशल मीडिया या पत्र-पत्रिका या समाचार वेबसाइट या ब्लॉग में पुनर्प्रकाशित करना वर्जित है।