मुकेश जैन
मेरठ कैन्ट, (उ0प्र0)
घर की लाज है बेटियां,
हर रूप में है बेटियां,
बेटी का पहला रूप है एक बेटी,
दूसरा रूप है एक बहन
तीसरा रूप है एक बीवी
चैथा रूप है एक माँ
ना जाने कितने रूप रखती है बेटियां
बाप की प्यारी माँ की दुलारी है बेटियां
पालते इनको 22-25 साल तक
लेकिन एक पल मे पराई हो जाती है बेटियां
रोशन करेगा बेटा तो बस एक कुल को ,
दो दो कुलो की लाज होती है बेटियां
हीरा अगर है बेटा
तो सच्ची मोती है बेटियां
करो इनका आदर, सम्मान के लायक है बेटिया
उड़ान हिन्दी साहित्यिक पत्रिका के Facebook Group में जुड़ें
कॉपीराइट सूचना © उपरोक्त रचना / आलेख से संबंधित सर्वाधिकार रचनाकार / मूल स्रोत के पास सुरक्षित है। उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित किसी भी सामग्री को पूर्ण या आंशिक रूप से रचनाकार या उड़ान हिन्दी की लिखित अनुमति के बिना सोशल मीडिया या पत्र-पत्रिका या समाचार वेबसाइट या ब्लॉग में पुनर्प्रकाशित करना वर्जित है।