देश वही है भारत

  • Post author:Web Editor
politics

और खेल भी वही है राजनीति
बस मदारी बदल गया है
इस बार भी हर बार की तरह कई जमूरे हैं
मुझ जैसे अनाड़ी टकटकी लगाए
देख रहे हैं उसकी ओर
यह जानने को उत्सुक
कि कौन-कौन से खेल में
माहिर है ये मदारी और
पहले दिखाने वाला है कौन सा खेल
जिस भी खेल में जितना मज़ा आएगा
उतनी ही तालियाँ बजाएगी जनता मेरे साथ…
जोकि भोली है
और भर देगी उसका दामन
आशीषों से, उम्मीदों के साथ कि
इस जादू से ही होगा
नया सवेरा अंधेरी गलियों में
और मिलेगी इज्ज़त के साथ दो रोटी
कि ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’
भोली जनता नहीं जानती
मदारी जादू नहीं करता
खेल दिखाकर
बस अपनी झोली भरता है।

manu%2Brana पूनम मनु

मेरठ 250001, उत्तर प्रदेश
E-mail : poonam.rana308@gmail.com
(लेखिका की रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है)

Leave a Reply