तुम स्नेह भूले तो क्या
एक दीप जलाया मैंने
प्यार भारी सौगात का
झाड़ा पोंछा कलुष मन का
कोई भ्रम न पलने दिया
मान का मनुहार का
फिर किया स्वागत हृदय से
आने वाले पर्व का
नेह से थाली सजाई
हिलमिल सबने दूज मनाई
पर एक कसक मन में रही
तुम्हारी यादें भूल न पाई
हर वर्ष दिवाली आती है
बीते कल में ले जाती है