मेरठ। सोमवार को डॉ फखरे आलम खान द्वारा लिखित एंकाकी ‘अनाथ बच्ची’ ई-बुक का विमोचन शहर के एक होटल में किया गया। अनाथ बच्ची ई-बुक का प्रकाशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा किया गया है जो कि अमेजन किंडल, कोबो, रीडव्येहर सहित देश-विदेश की प्रसिद्व वेब स्टोर्स पर पाठकों के पढ़ने के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। ई-बुक का उद्घाटन शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थति में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मिस नोर्थ इंडियामीनाक्षी सुखनानी, इंटरनेशनल मेंटोर एवं डायरेक्टर मनोज सैनी, बॉलीवुड एक्टर शिखा राजा के साथ ही राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं के लोग भी मौजूद रहे। बताते चलें कि अब तक डॉ फखरे आलम खान की पुस्तकें प्रिन्ट में पूरे देश मे पढ़ी जा रही थी। डॉ खान उपन्यासकार, कहानीकार एवं व्यंग्यकार है।
इस मौके पर प्राची डिजिटल पब्लिकेशन के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारा मकसद नये साहित्यकारों को ई-बुक एवं पेपरबेक किताब बहुत ही कम बजट में उपलब्ध कराना है। उन्होने बताया कि पूरे देश में सबसे सस्ता पैकेज हम अपने लेखकों को उपलब्ध करा रहे है जिसमें ई-बुक और पेपरबैक दोनों ही शामिल है। उन्होने कहा कि अभी हमने पेपरबैक पुस्तकों के लिए अपनी वेबसाईट पर प्राईस लिस्ट नही प्रदर्शित नही की है क्योंकि हमारी टीम अभी मार्केट रिसर्च में जुटी हुई है कि कैसे हम इससे भी सस्ते पैकेज अपने लेखकों को दे सके।

अनाथ बच्ची (एकांकी) के बारे में
ई-बुक पढ़ने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें
व्हॉटसएप पर जुड़ें : उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित नई पोस्ट की सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल की नि:शुल्क सदस्यता लें। व्हॉटसएप चैनल - उड़ान हिन्दी के सदस्य बनें
कॉपीराइट सूचना © उपरोक्त रचना / आलेख से संबंधित सर्वाधिकार रचनाकार / मूल स्रोत के पास सुरक्षित है। उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित किसी भी सामग्री को पूर्ण या आंशिक रूप से रचनाकार या उड़ान हिन्दी की लिखित अनुमति के बिना सोशल मीडिया या पत्र-पत्रिका या समाचार वेबसाइट या ब्लॉग में पुनर्प्रकाशित करना वर्जित है।