गुनाह यहाँ रोज़ होता है | सलिल सरोज

  • Post author:Udaan Hindi
gunah%2Byaha%2Broj%2Bhota

तुम्हें बस ख़बर ही नहीं है

वर्ना गुनाह यहाँ रोज़ होता है
इस हुश्न की चारागरी में तो
इश्क़ तबाह यहाँ रोज़ होता है
ज़ख़्म सहने की आदत है सो
दुआ फ़ना यहाँ रोज़ होता है
भीड़ में होके भी आज इंसाँ
बेवक़्त तन्हा यहाँ रोज़ होता है
ज़िन्दगियाँ यूँ ही क़त्ल होती हैं

Leave a Reply