आज करुण चीत्कार उठी है,
गुंज उठा नभमंडल है।
तेरे इस दारुण कृत्य से,
शोकाकुल हर मुखमंडल है।
पत्थर का-सा हृदय है तेरा,
शोले तुम बरसाते हो।
निर्दोषों की बलि चढाने,
कायर बन कर आते हो।
अगर भुजा में बल है तेरे,
तो मानवता की रक्षा कर।
दानवता के इस कृत्य से,
भय की सृष्टि रचा न कर।
बहुत-से दंश दिए हैं तुमने
बहुत-से प्राण लिए हैं हर।
मानवता की अब रक्षा खातिर,
अब आँखों में आँसू भरा तो कर।
यादि देश का बच्चा-बच्चा
सिर्फ खड़ा हो जाएगा,
तो दानवों के इस समूह का
संपूर्ण समूल नष्ट हो जाएगा ।
आज ईश्वर से मैं
इतनी-सी विनती करता हूँ,
मानवता की रक्षा खातिर
पुनः आह्वान करता हूँ।
लेखक विद्यार्थी है जो कि देवघर झारखंड से है। लेखक से shivamdeoghar147@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हॉटसएप पर जुड़ें : उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित नई पोस्ट की सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल की नि:शुल्क सदस्यता लें। व्हॉटसएप चैनल - उड़ान हिन्दी के सदस्य बनें
कॉपीराइट सूचना © उपरोक्त रचना / आलेख से संबंधित सर्वाधिकार रचनाकार / मूल स्रोत के पास सुरक्षित है। उड़ान हिन्दी पर प्रकाशित किसी भी सामग्री को पूर्ण या आंशिक रूप से रचनाकार या उड़ान हिन्दी की लिखित अनुमति के बिना सोशल मीडिया या पत्र-पत्रिका या समाचार वेबसाइट या ब्लॉग में पुनर्प्रकाशित करना वर्जित है।